दधीच मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने दिखाया कला का प्रदर्शन" alt="" aria-hidden="true" />
बुलन्दशहर : जरगवां के दधीच मेमोरियल पब्लिक स्कूल में छात्रों के मानसिक विकास का परीक्षण करने के लिए प्रोजेक्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में छात्रों को बेकार खराब पड़ी वस्तुओं को उपयोगी वस्तु बनाने के लिए टॉपिक मिला जिसमें छात्रों ने अपने मानसिक हुनर का परिचय देने के लिए लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में विज्ञान हस्त कला एवं कला के प्रोजेक्ट तैयार किए गए छात्र-छात्राओं ने अपनी मानसिक सोच का परिचय देते हुए आकाश यादव ने मिसाइल विवेक यादव ने थर्मल पावर प्लांट, यशवीर सिंह ने हाइड्रोलिक मशीन, शिवम यादव, ने इलेक्ट्रॉनिक कार, मनु यादव ने जेट विमान, गौरव ने ई-रिक्शा के मॉडल तैयार किए प्रशांत कुमार राजपूत ने चालक-कुचालक टेस्टर बनाकर टेस्टिंग भी कराई, प्रशांत कुमार ने सोलर लाइट आदि के प्रोजेक्ट तैयार किए ।
इसके अतिरिक्त कला में कुमारी कामिनी ने मां सरस्वती का पोस्टर खुशी पारासर ने अंतरिक्ष कार्तिक राजपूत ने सी ब्रिज के पोस्टर को बनाकर कला का परिचय दिया हस्तकला में भी छात्र-छात्राएं पीछे नहीं रहे गीतांशु ने झोपड़ी, शिवकुमार ने इलेक्ट्रॉनिक कूलर, माधवी बंसल ने पेंसिल एवं ड्राइंग बॉक्स, मनी राजपूत ने मनी कलेक्शन के लिए मनी बैंक तैयार किया, तनु शर्मा ने पेपर पर्,स शिखा ने वॉल हैंगिंग, लवली ने पक्षियों का घोंसला, निशा एवं दीपशिखा ने गांव के घरों का मॉडल, मधु ने ग्रीटिंग कार्ड गौरी एवं प्रेम सागर ने जूते के डिब्बे से विशेष प्रकार की अलमारी तैयार की दिशा बंसल ने फर्स्ट एड बॉक्स कुमारी नेहा ने वेस्ट मटेरियल से एक घड़ी तैयार की साधना ने फूल टोकरी, कुमारी रिंकी विशेष प्रकार का ग्रीटिंग एवं पर्स तैयार किया इस अवसर पर संस्थापक दौली सिंह, प्रबंधक प्रमोद कुमार, प्रधानाचार्य कविता रानी, एवं अध्यापक गण गोपाल शर्मा, प्रमोद शर्मा, पूरन सिंह, रमेश चंद्र, अनुराग पाठक, पूजा कौशल, मालती देवी, नीतू शर्मा, दुर्गेश वर्मा, योगेश कुमार, हेमराज सिंह, राजेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।